मंगलवार, 22 जनवरी 2019

ये क्या कम कि


ये क्या कम कि नाम हुआ है
कहे कि वह बदनाम हुआ है

मात पिता सेवा में जुटा जो
सचमुच चारो धाम हुआ है

मतलब वाले यार जो छूटे
समझो अच्छा काम हुआ है

अच्छा काम किये चुपचाप जो
यश उसका गुमनाम हुआ है

जिसका संग्रह बेईमानी से
उसका चैन हराम हुआ है

मर्यादा के लिए लुटा जो
आगे चलकर राम हुआ है

पवन तिवारी

संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें