शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

सबसे आसाँ प्रेम है करना


सबसे आसाँ प्रेम है करना , उससे  मुश्किल  उसको पाना है
ये पाना उससे मुश्किल नहीं है,सबसे मुश्किल प्रेम निभाना है
ये महत्व की बात ही नहीं है , हमने किसको कितना चाहा है
सबसे अच्छी बात है ये अपनी कि कोई है जो हमको चाहा है

जग भर में वो एक है केवल जो , जिसने केवल मुझमें  गुण देखे
और बहुत से हैं  जग में सुंदर , पर  उसने  केवल  मुझमें  दिखे
ऐसे प्यार को प्यार करें जग भर,जग की खुशियों से उसको भर दें
प्रेरित  हो सच्चे प्रेमी जग के , पोर - पोर उसे प्रेम के रंग रँग दें 

प्रेम ही है जो जीवन को सचमुच,सुखमय - सुखमय सा कर देता है
जीवन में  मुश्किल  जो कुछ  भी है प्रेम वो सब  हल कर देता है
प्रेम के प्यासे जीव - जन्तु सब हैं, सबको  प्रेम से किसन नचाते हैं
सच्चे प्रेम से गरल  भी हार गया,  मीरा  को  खुद  प्रभु  बचाते हैं

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें