मंगलवार, 22 अगस्त 2017

मैं जानता हूँ झूठ की चादर वो ताने है

मैं जानता हूँ झूठ की चादर वो ताने है
सच झूठ को छेड़े ये इरादा मगर नहीं

यूँ जान बूझकर जिसने पिया जहर है
उसको बचाने की फिर कोई डगर नहीं

तुम लाख करो कोशिश वो डूब जाएगा
खुद डूब से बचने इरादा अगर नहीं

ताक़त बहुत भी होके हार जाते हैं लोग
चूहे से भी डर जायेंगे जिनमें जिगर नहीं

पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978

poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें