मंगलवार, 22 अगस्त 2017

करो कुछ भी मज़ा आ जाएगा

करो कुछ भी मज़ा आ जाएगा
शर्त है कि उसमें शिद्दत होनी चाहिए

दोस्ती करो, दुश्मनी करो या प्यार
लुत्फ़ आ जाएगा, शिद्दत होनी चाहिए

इस जमाने भी दुआ क़ुबूल होती है
बशर्ते दुआ में शिद्दत होनी चाहिए

पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978

poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें