रविवार, 4 अगस्त 2024

जो तुमसे कहते हैं मत रोना…!



जो कहते हैं तुमसे 

मत रोना!

 जो कहते हैं-

 रोना कायरता है!

 वही वास्तव में कायर हैं!

 जब भी तुम्हें 

असह्य पीड़ा हो, 

जब भी छल 

तुम्हारा ह्रदय करे विदीर्ण;

 तुम रोना और 

तब तक रोना,

जब तक उस पीड़ा या 

छल का ठोस गोला, 

गीला होकर 

पिघल न जाये!

रोना, मनुष्य होने का 

सबसे बड़ा प्रमाण है! 

रोना एक औषधि है! 

जो नहीं रोते 

उनके मनुष्य होने पर 

संदेह है, और रहेगा! 

सुना है, हिटलर कभी नहीं रोया! 

क्या तुम्हें याद है कि 

तुम पिछली बार 

कब रोए थे! जैसे- 

तुम्हें याद है 

तुम्हारी पिछली हँसी!


पवन तिवारी 

04/08/2024

9 टिप्‍पणियां:

  1. सबकी हिम्मत या सुविधा नहीं होती रो सकने की। रो पाना भी बड़ी बात है, वह भी किसी के समक्ष।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! साधारण शब्दों के साथ कितना बढिया लिखा है आपने।

    ''...
    तब तक रोना,
    जब तक उस पीड़ा या
    छल का ठोस गोला,
    गीला होकर
    पिघल न जाये!
    ...''


    ''...
    रोना एक औषधि है!
    ...''

    जवाब देंहटाएं