शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

यादें



जिन्हें आप बिलकुल

पसंद नहीं करते,

वे यादें आप को

सर्वाधिक प्रेम करती हैं !

वे आप को

चूमना चाहती हैं.

और चेहरा बचाते-बचाते

थक जाते हैं आप!

और कई बार

फफ़क कर रो भी देते हैं.

 

 

पवन तिवारी

१२/०४/२०२२

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें