सोमवार, 27 जून 2022

कभी बनियान अंगोछा

कभी बनियान अंगोछा ही अपना रूप होत्ता था

कभी प्यासों का तट कच्चा  पुराना कूप होता था

तुम्हारे नाश्ते  में  आज  इडली  पाश्ता  लेकिन

कभी सुबह का भोजन नमक रोटी तूप होता था

 

हमारे गाँव के उर  पर खड़ी मंजिल तुम्हारी है

मगर इस गाँव की ख़ुशबू हमारी थी हमारी है  

तुम्हारे  पास  पैसा  है तुम्हारे  पास  पत्थर है

हमारे पास  महुए की  व सरसो की खुमारी है

 

तुम्हारे पास सुविधाएँ व संसाधन भी सारा है

प्रदूषण से मगर तुम्हरा शहर तो मारा मारा है

अभावों में भी हँस करके गुज़र जाते हैं दिन अपने

हवा का शुद्ध झोंका गाँव में फिर भी हमारा है

 

बहुत आसान  शहरों  में  सरे चालाकियाँ पाना

मगर मासूमियत चाहिए  हमारे गाँव आ जाना

तुम्हारे शहर में व्यंजन बहुत से मिलते हैं लेकिन 

जो चोखा भात खाना हो हमारे गाँव आ जाना

 

पवन तिवारी

२७/०९/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें