शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

जब जब मुझको दुत्कार मिली

जब जब मुझको दुत्कार मिली

जब जब मैं ठगा गया

मैंने कुछ शब्द लिखे 

 

जब भी मुझको गालियाँ मिली

जब जब मुझको ठोकर मारा

मैंने कुछ वाक्य लिखे

 

जब आवारा की उपाधि मिली

जब निकम्मा कह ताना मारा

मैंने कुछ छंद लिखे

 

जब प्रेम में त्रासदियाँ मिली

छल से प्रतिदिन प्रति क्षण मारा

मैंने कुछ गीत लिखे !

 

पवन तिवारी

२/०४/२०२१  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें