रविवार, 3 अप्रैल 2022

हमारी कहानी

दुनिया  की सबसे दिलचस्प

सबसे दुखद और आकर्षक कहानी

हमारी है !

क्या यह सुखद नहीं ?

तुम पुस्तक (कहानी) की प्रथम पृष्ठ

और मैं अंतिम, सोचो

तुम्हारे बिना कहानी

आरम्भ नहीं होगी और

मेरे बिना ख़त्म नहीं!

पहले तुम्हारा उल्लेख

फिर मेरा !

हम कभी नहीं मिल सकेंगे.

परन्तु हम सदा साथ रहेंगे .

कहानी का सबसे बड़ा आकर्षण

दुःख ही तो होता है.

दुःख ही कालजयी है !

तुम खुश रहना क्योंकि

तुम कालजयी कहानी हो !

ऐसा सौभाग्य

सबको नहीं मिलता !

 

पवन तिवारी

०७/०२/२०२१

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें