शनिवार, 2 अप्रैल 2022

पीड़ा की गति

पीड़ा की गति ऐसे बढ़ गयी

ज्वर की आभा बदन में बढ़ गयी

पीड़ा ठहर के तन गयी हिय में

अधर में कई दरार बढ़ गयी

 

ऐसी पीड़ा को सह जाना

मौन में चुप रहकर कह जाना

सिद्धि पाना यूँ पीड़ा पर

अंदर – अंदर ही दह जाना

 

दुष्कर है यूँ मारकर जीना

घूँट - घूँट में गरल को पीना

इच्छा हो पर कह ना पाना

अपने दुःख को अपने सीना

 

रोम - रोम से आह निकलती

फिर भी जीवन से हँस मिलती

ऐसे त्रास सहन करके भी

जीवन के संग पग पग चलती

 

सपनों को आकाश में रखता

दिन में सोता रात में जगता

काँख में पीड़ा को रख करके

सपनों से बातें कर हँसता

 

ऐसे जीकर वो आया है

तब अपनी आभा पाया है

गया है रोने के दिन में

तब उसको अब जग गाया है

 

पवन तिवारी

२७/०३/२०२१   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें