शुक्रवार, 4 मार्च 2022

भेद

स्त्री और पुरुष दोनों ही

मुग्ध अथवा आकर्षित होते हैं

स्त्री पर,

विशेष कर पुरुष स्त्री के

मुख और स्तन पर

होता रहता है मुग्ध

यह सहज है क्योंकि

जब जन्मता है वह

उसका प्रथम परिचय

एक स्त्री के चहरे

और पोषण के लिए

स्तन से होता है

यह पवित्र सम्बन्ध

जब टूट जाता है वर्षों तक

फिर विकृत होकर

बनता है

एक आकर्षक, आकर्षण !

स्त्रियाँ भी सर्वाधिक अपने इन

दो पवित्र अंगों पर होती हैं

मोहित ! बस होती नहीं चर्चा

 

पवन तिवारी

०७/१०/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें