शनिवार, 5 मार्च 2022

प्रेम में मृत्यु की सम्भावना

प्रेम में मरने की संभावनाएं

हमेशा बनी रहती हैं

इसलिए जब भी

करो किसी से प्रेम

तो स्वयं को सौंपना मत

पूरा का पूरा

क्योंकि छले जाने पर

मर जाओगे

इसलिए थोड़ा सा

स्वयं को बचाए रखना

ताकि डूब की तरह

फिर से पनप सको

और हो सको फिर से हरे

फिर से बन सके

प्रेम की संभावना  

क्योंकि

मरना अंतिम सत्य है !

 

पवन तिवारी

०१/०२/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें