शुक्रवार, 4 मार्च 2022

सलाह

कुछ जो हमेशा

सलाह माँगते हैं

हाँ,मानते कभी नहीं !

कुछ कभी - कभी

सलाह माँगते हैं

और यदा कदा मानते हैं

कुछ संकट में या

असंजस की स्थिति में

केवल आप की

सलाह पर होते हैं निर्भर

जैसे कि जीवन !

ऐसे को सबसे पहले सलाह दें,

और हाँ, साथ भी दें !

शेष के बारे में

विचार करें, बार-बार

ताकि बना रहे

सलाह का सम्मान

 

पवन तिवारी

 

११/१०/२०२१

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें