सोमवार, 24 जनवरी 2022

जो भी मित्रों को छलता है

जो भी मित्रों को छलता है

संत्रासों से  वो  जलता  है

पग-पग खाता वह ठोकर है

जीवन रातों सा वह पलता है

 

पुण्य क्षरित हो जाते हैं

असमय ही दुःख पाते हैं

सम्बंधी भी छूटने लगते

घर  में  कलेश  आते  हैं

 

स्वास्थ्य का भी क्षय होता है

स्नेह जनों का खोता है

अक्सर हँसने वाला मुख

दृग में आँसू ढोता है

 

संताने भी पीड़ा सहती

मन में सदा रुग्णता रहती

समृद्धि दूर भागती ऐसे

लगता जैसे छलिया कहती

 

पवन तिवारी

संवाद- ७७१८०८०९७८

१८/११/२०२०  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें