शनिवार, 9 मई 2020

उत्तर



 जब तुम जोर देकर कहते हो
मेरा विश्वास करो !
मुझे सुनते क्यों नहीं
मेरी बात ध्यान से सुनो
मैं सच कह रहा हूँ
कहते हुये खीझ जाते हो
कभी शांत हो खुद से करना संवाद
क्या तुम दूसरों पर करते हो भरोसा
कभी दूसरों को भी सुनते हो चुपचाप ध्यान से
तब तुम्हें पता चलेगा कि
तुम्हारे इन बातों का उत्तर
तुम्हारे अंदर ही है. 


पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें