शुक्रवार, 29 मई 2020

जान जाके भी नहीं जाती है


जान  जाके भी नहीं जाती है
देख  तस्वीर  लौट  आती है
बहुत से हुस्न  इधर  देखे हैं
बात तुझसी मगर न आती है

सोचता   हूँ  तुझे  भुला  दूँगा
सोचूँ फिर किसको मैं वफा दूँगा
वफ़ा की भी तो बड़ी किल्लत है
तुझमे ही खुद को मैं मिला लूंगा

तेरा जाना भी  कोई  जाना है
लगता है कल का ही बहाना है
खाके नखरे  गयी है  गुस्से में
खोजता  हूँ  तुझे  मनाना  है

खुद से मैं रोज झूठ  कहता हूँ
तेरी  यादों  में  रोज बहता हूँ
जाने दिल तू कभी  न आयेगी
फिर भी तुझको बसाए रहता है

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें