बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

तेरी एक नज़र


तेरी एक नज़र जो मिलती
जीने का मतलब  मिलता
फटे-फटे से इस जीवन को
तेरे  प्रेम  से  मैं सिलता  

वैसे भी मरना था मुझको
तू मिलती तो कम मरता
काँटे  भर  रखे  थे मैंने
थोड़ा  फूलों  को  भरता

प्रेम भी ज़हर मगर मीठा है
जिसे  मिले  वो  जाने  है
मुश्किल इसकी बस इतनी है
बहुत ही  कम  को माने है

वैसे तो मरना नहीं अच्छा
पर सच में सबको मरना है
ऐसे में तेरा प्यार मिले तो
मरने से फिर क्या डरना है

इतने  में  बस  इतना  समझा
कुछ भी हो यदि प्यार मैं करता
उस पर तेरा प्यार  जो मिलता
कुछ भी पर  कविता ना करता


पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – पवनतिवारी@डाटामेल.भारत   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें