मंगलवार, 30 जुलाई 2019

शहर ने तुमको कार दिया

शहर ने  तुमको   कार दिया
गाँव ने  हमको संस्कार दिया
धूल  ने हमको आबाद किया
धुएं ने  तुमको  बर्बाद किया

शहर  ने दी  गुलामी  की  भाषा
गाँव  सिखाया माटी की परिभाषा
आप ने किया माँ-बाप से किनारा
गाँव ने बनाया माँ-बाप का सहारा

शहर सिखाता बनो बॉस का प्यारा
गाँव सिखाता  बनो घर का दुलारा
शहर  कहे  पहले  अपने को देखो
गाँव  कहे  पहले  अपनों को देखो

माना कि तुम समन्दर सरिता मगर हम भी
माना कि तुम विशाल पर कम नहीं हम भी
सरिता का जल तो जग में हर कोई पी सके
सोचो  तुम्हारा  जल  मगर कोई न पी सके

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – पवनतिवारी@डाटामेल.भारत
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें