शनिवार, 4 मई 2019

हम कई बार


हम कई बार मजबूरियों की सुन के जाते हैं
दिल तो चाहता नहीं पर कदम मिलने जाते हैं

वो सामने देखकर भी हमें बुलाते नहीं हैं
एक हम ही हैं बस बेशर्म से चले जाते हैं

लोग कहते हैं टूटे दिल कभी जुड़ते नहीं
एक हम हैं मानते ही नहीं सिलने जाते हैं

प्यार है बेहयाई है कमजोरी है कि क्या है
क्यों चुपचाप उसके कदमों में गिरे जाते हैं

प्यार में झुकना तो सजदा करना है पवन
और लोग कहते हैं कि प्यार में मरे जाते हैं



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें