शनिवार, 16 मार्च 2019

समय गिनता हूँ


आज कल समय गिनता हूँ
क्योंकि
समय ने मुझे गिनना छोड़ दिया है
मैं अब उसकी महत्वपूर्ण सूची में नहीं हूँ
किन्तु समय मेरी महत्व की सूची में है
मैं प्रतिक्षण समय को गिन रहा हूँ
ताकि उसे दो गुने समय से हरा सकूँ
 और वो लज्जित होकर  अपनी
सबसे महत्वपूर्ण सूची लिख सके
सम्मान के साथ, साफ़-साफ़ शब्दों में
और मैं सदा के लिए काल के मस्तक
हो सकूँ अंकित



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें