मंगलवार, 29 जनवरी 2019

तुम बुलाओगी


तुम  बुलाओगी  तो मैं चला आऊँगा
जाना  तो  चाहता लौट पर आऊँगा
तुम जरा प्रेम का एक सहारा तो दो  
अपने घर में ही समृद्धि मैं उपजाऊंगा

यह  गृहस्थी  तुम्हारे बिना कुछ नहीं
तुम ही लक्ष्मी तुम्हारे बिना कुछ नहीं
प्रेम की शक्ति जिसको भी मिलती रहे
लाखों दुख उसके खातिर भी हैं कुछ नहीं

एक  दूजे  के  दुख ग़र हमारे रहे
सारे दुख बनके सुख तब हमारे रहे
फिर तो दुनिया में किस की ना परवाह रहे
हम  तुम्हारे  रहे  तुम  हमारे रहे

आओ इक दूजे के आंसू पी लें प्रिये
सात  जन्मों से जैसे हो साथ जिये
साथ  छूटे  नहीं  मौत के बाद भी
हो सफर अपना हाथों में हाथ लिये

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें