गुरुवार, 31 जनवरी 2019

देख कर उसको मैं गीत लिखने लगा


देख कर उसको मैं गीत लिखने लगा
प्यार के  नाम पर गीत बिकने लगा
वह भी सुनती रही दिल लगाकर मुझे
उसकी खातिर मैं मंचों पे दिखने लगा

मेरे  हर छन्द  पर वह बिखरने लगी
मेरी  कविता में ढल के निखरने लगी
उसको यह सब पता ही न थी बावरी
मेरी हर रचनाएँ उस पर सँवरने लगी

मुझको सुनने की खातिर वो आती रही
रात  भर  जाग  कर  गुनगुनाती रही
मित्र जब  भी मिलें  उनसे वो पूछती
मिल भी जाती तो बस  शरमाती रही

उसको बस देखकर ही मैं कवि हो गया
उसकी नजरों में मैं दिल का रवि हो गया
वह  मेरी  चाँदनी  उससे   कैसे  कहूँ
मैं रहा मैं  नहीं  उसका छवि हो गया


पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें