मंगलवार, 22 मई 2018

लिखते हम हँसना गाना


लिखते हम हँसना गाना
पर अन्दर से हम रोते हैं
लिखते हैं हम प्यार मोहब्बत
मन दुःख से घिंघियाते हैं

जो अपनी सच्ची हालत है
उसको हम झुठलाते हैं
कभी-कभी कोई कह दे सच
नाहक नाक फुलाते हैं

इतनी पीड़ा लेकर भी हम
झूठ मूठ का गाते हैं
होता कुछ भी नहीं ठीक पर
है सब ठीक बताते हैं

सामने परिचित आते देख के
ज़बरन हम मुस्काते हैं
रोना चाहे अन्दर से मन
बाहर जबरन गाते हैं

हँसते-हँसते रो देते हैं
मन- ही मन गरियाते हैं
अच्छा हुआ तो हमने किया है
बुरे को भाग्य बताते हैं

झूठ मूठ के आडम्बर में
खुद को खुद ही सताते हैं
झूठी शान की खातिर जग में
खुद को ही तड़पाते हैं

बाहर झूठ रहे सच भीतर
घुट-घुट के मर जाते हैं


पवन तिवारी

सम्पर्क ७७१८०८०९७८
poetpawan50@gmail.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें