मंगलवार, 25 जुलाई 2017

जुल्फों को झटको जो सनम काली घटा घिर आये







































जुल्फों को झटको जो सनम काली घटा घिर आये
जो भी तुमको देखे सनम उसका दिल तुम पर आये
इक-इक अदा है जानलेवा किस-किस अदा का नाम लें
नहा के जब आती हो सनम तो लगे के ज्यों सावन आये


आज-कल तो रात में तारे भी नहीं निकलते हैं
चाँद भी अब सोंच में है आये या कि ना आये
रात भी खुश है अब नई चाँदनी पाकर
जुगनूँ भी अब चाहें रानी नई आये


सारे नज़ारे बदले हैं ऐसा तुम्हारा ज़लवा है
क्या फर्क तुमको है अब हम आयें या ना आयें
जिसके चाहने वालों में जुगनूँ भी शामिल हैं
उसके हुस्न,जवानी पे कैसे सनम ना दिल आये
  
पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978

poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें