मंगलवार, 27 जून 2017

मरे हुए लोग हैं वो, आप कहते जिंदा हैं

हैं तो करोड़ों मगर कितने लोग जिंदा हैं.

ज़िन्दगी जिंदादिली में चाँद लोग ज़िंदा हैं


जुर्म होता देख जो कल चादरों को तान लिए
मरे हुए लोग हैं वो, आप कहते जिंदा हैं


 कुछ गये,कुछ लुटे, कुछ मरे कुछ लापता
जो थोड़े से बचे हैं मुआवज़े तक ज़िंदा हैं


 कल गया तहसील में हैरान बाबू ने कहा
आप तो कब के मर चुके हैं आप कैसे ज़िंदा हैं


 क्या कहूं क़ानून और रिश्वत में कितनी यारियां
सरकारी कागजों में कत्ल लोग सच में ज़िंदा हैं


 ज़िल्लत, जी हुजूरी, बेबसी, रहमोकरम
इस तरह जीना है तो करोड़ों लोग ज़िंदा हैं


 जब से मेरे बारे में अफवाह का पर्दाफाश हुआ
हृदयाघात हुआ है उनको हम अभी भी ज़िंदा हैं


 कौन कहता है कि मर गये है ‘पवन’

उनकी रचनाएं तो अभी ज़िंदा हैं  


पवन तिवारी

सम्पर्क – 7718080978


poetpawan50@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें