गुरुवार, 30 मार्च 2017

प्यार की हवा चली,कुछ जिन्दगी में यूं


























तेरी निगाहों ने ऐसा काम कर दिया 
दिल हुआ बेकाबू,तेरे नाम कर दिया 

तुझसे मिली दिल ने,ऐलान कर दिया
तुझसे है प्यार जाना,सरेआम कर दिया

पहली मुलाक़ात में,चला यूँ सिलसिला
हम मिले थे सुबह,और शाम कर दिया

प्यार की हवा चली,कुछ जिन्दगी में यूं
इस प्यार ने तो जग में,बदनाम कर दिया

जिन्दगी बुझी–बुझी, थी उलझनें बहुत
प्यार ने आसान,सारा काम कर दिया

पहले तो जिन्दगी बस,आगाज़ थी सनम
तुम मिले तो इसको,अंजाम कर दिया 
  
सम्पर्क -7718080978
Poetpawan50@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें