बुधवार, 15 मार्च 2017

हम ही तुमसे प्यार करते हैं

जब से तुम हो गयी जिन्दगी सो गई
जिनकी चाहत थी वो मंजिलें खो गई
रात कमरे में आया तो देखा ये मैं
बिन तुम्हारे ये दीवारें सोई नहीं
छूकर देखा तो इनमें नमीं सी थी
तुम गई तो बहुत खूब रोई थीं ये
बिस्तरे ने भी करवट नहीं बदली थी
सिलवटें उनमें वैसी की वैसी ही थीं
जैसी हालत में तुम छोडकर गयी थी
देखा दीपक में तो तेल था,पर बुझा
तुम गई तो उसकी भी रोशनी खो गई
जंगले पर अब कबूतर भी आते नहीं
उनको भी लग गया था अब तुम रहती नहीं
मकड़ियाँ भी अब जाले नहीं बुन रही
उनकी भी ख्वाहिशें बस धरी रह गयी
अब वो किसको फंसायेंगी और क्यों बुनें
जिसकी चाहत थी वो तो चली ही गई
ये जो कमरा कभी रूप का महल था
तुम गई वीरानी सी छा गई
अब तो दरवाजा भी शायद रोता है
कराहने की आवाज़ आयी खोला धीरे से जो
कमरे से निकला मैं हैरान परेशान
एक कमरे में रहते हैं इतने लोग
करते हैं सबके-सब इन्तहां तुमसे प्यार
दरो-दीवार सब तुम पे मरते हैं और
मैं बस यही सोंचता रहा कि
हम ही तुमसे प्यार करते हैं
पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978
poetpawan50@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें