बुधवार, 15 मार्च 2017

उन्होंने की बेवफाई मेरा क्या होगा













उन्होंने की बेवफाई मेरा क्या होगा 
सोंचता हूँ मर जाऊं जीकर क्या होगा

उन्होंने की बेवफाई तो उनका क्या दोष है
जो मेरे सहारे हैं उनका क्या होगा

सोंचता हूँ वो चार जो मुझपे जाँ छिडकते हैं
उस एक बेवफा के लिए न मरुँ तो क्या होगा

मुझे रुसवा करके वो खुस हैं ज़िंदा हैं
मैं भी जियूं, देखूं आगे क्या होगा

वो खुस रहेंगी उनकी खुशियों को देख जी लूंगा
कईयों का मामा हूँ,उनके भी कहेंगे तो क्या होगा

जिन्दगी तूं ही बता इतनी उलझी क्यूँ है तूं
जिन्दगी तूं मेरी जिन्दगी न हुई तो क्या होगा   
पवन तिवारी
सम्पर्क- 7718080978

poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें