गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016

कुछ शेर हवाओं पर लगे इल्ज़ाम पर



बहुत सुलझाते हो,हवा की उलझन को सुलझाओ तो जानें   
हवा चले तो दिए बुझते हैं और न चलें तो भी दिए बुझते हैं


दिया बुझाने का इल्ज़ाम हवा पर हमेशा से रहा.
मगर सच ये भी है बिना हवा के किसी दिये का वज़ूद न रहा.


जमाने भर के शायरों नें हवा पर सिर्फ इल्ज़ाम लगाया है.
किसी ने ये नहीं कहा कि बुझते दियों को हवा ने जलाया है.


छप्पर,मकान,इमारतें,बंगले जले,सब ने हवा पर आक्षेप लगाये.
अलाव,भाड़,दिए,चूल्हे भी जलें,कभी पूछा इन्हें किसने जलाए.


जो हवा पर दिया बुझाने का तोहमत देते हैं.वो जोशो-जुनूं वाले लोग है
ये तजरबे की बात है कि, हवा न हो तो भी दिए बुझते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें