रविवार, 23 अक्टूबर 2016

जब प्यार हो गया है तो करना ही पड़ेगा.













जब प्यार हो गया है तो करना ही पड़ेगा.
छुप-छुप के जो मिलना है तो डरना ही पडेगा.

कितना छुपाओ छुपता नहीं प्यार का मंजर.
होता है खतरनाक बड़ा प्यार का खंजर.

ऐसे में जमानें से तुम्हे लड़ना पडेगा.
प्यार में फिर हद से गुजरना ही पडेगा.

मर जाओगे तो बोलो प्यार कौन करेगा.
फिर प्यार के अरमान पूरे कौन करेगा.

जो कहते हैं हम प्यार में जाँ दे देंगे.
उनसे जरा फिर पूछो प्यार कैसे करेंगे.

हम ज़िंदा रहेंगे तभी तो प्यार करेंगे.
हम प्यार के दुश्मन की जान ले लेंगे.
  
poetpawan50@gmail.com 

सम्पर्क -7718080978

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें