बुधवार, 26 जून 2024

अकेलेपन का ध्वंस


 

जैसे अकेली इमारत

धीरे-धीरे होती है उदास !

जमती है धूल,

उभरती हैं पपड़ियाँ,

उभर आती हैं दरारें!

 

कभी-कभी

दरकता सा है कुछ,

शरीर पर

जमने लगती है काई,;

 

और फिर

ढहने लगता है

रुक रुक कर

कोई हिस्सा!

 

और एक दिन

भरभराकर

ढह जाती है इमारत,

 

अकेलापन

कर ही देता है ध्वंस,

कोई भी जो

अकेलेपन के साथ

अकेला है, - इसी क्रम में

होता है ध्वंस !

 

पवन तिवारी

२६/०६/२०२४ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें