रविवार, 23 अक्टूबर 2022

प्रेम कोई प्रबंधन नहीं



प्रेम  कोई  प्रबंधन  नहीं

प्रेम है कोई  बंधन  नहीं

है ये संबंध  अनुराग का  

प्रेम विक्रय का है धन नहीं

 

मति की सहमति से ये पथ बने

हों समर्पण  से रिश्ते घने

सुख मिले साथ संतोष भी

किस्से हों प्रेम में सब सने

 

कोई  छोटा   कोई बड़ा

प्रेम का  हो  समादृत घड़ा

हो परस्पर  में शुभकामना

फिर हो जीवन में हीरा जड़ा

 

इस तरह  जिंदगी जो जिये

प्रेम का वो  ही अमृत पिये

शेष केवल कथानक ही तक

कहने को ये किये वो किये

 

पवन तिवारी

२२/१०/२०२२

2 टिप्‍पणियां:

  1. प्रेम को सरल और सहज शब्दों में जीवंत करना कोई आपसे सीखे पवन जी।चवन्नी के मेले में प्रेम की अनुगूँज बहुत प्यारी है।सच में प्रेम कोई व्यापार नहीं ये कोई सोची समझी फसल नहीं।खरपतवार की तरह स्वत उगने वाली आत्मीयता की अनमोल बूटी है।सुन्दर रचना के लिए बधाई।
    दीपोत्सव पर आपको सपरिवार हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 🎊🎊🎉🎉🎀🎀🎁🎁🌺🌺♥️🌹🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद रेणु जी, दीपावली की आप को सपरिवार अनेकानेक मंगलकामनायें

      हटाएं