शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

प्राक्कलन सारे धराशायी हुए

प्राक्कलन    सारे    धराशायी   हुए

तेरे आकर्षण ने मति को हर लिया

तेरे  आनन  से  हैं  दृग  हटते नहीं

लग रहा या प्रेम  मैंने  कर  लिया

 

रूप का ये ललाम  मायावी बड़ा

राह से जाते  हुए  भी धर लिया

प्रेम कर ले वरण तो सौभाग्य है

रूप को मैं जाने  कैसे वर लिया

 

रूप के लालित्य ने ही वेध डाला

उसने जैसे मेरी  मेधा चर लिया

देव  कैसे   हारे  होंगे   रूप   से

भुज में जैसे रूप ने मुझे भर लिया

 

हो गया मैं शिथिल  उसके द्वार  जाके

रूप से ही प्रेम  का  फिर  घर  लिया

उसको भी अपना दीवाना कर दिया

और फिर उसने भी मुझको वर लिया

 

पवन तिवारी

१५/०४/२०२२  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें