मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

सब ठीक है


 इतना दर्द भरा है पूछो

फिर भी कहते ठीक है

दर्द में झूठ खिलाते हैं सब

पीड़ादायी रीत है

 

 

घर में आंसू झर झर झरते

हाल जो पूछो ठीक हैं

कितने हैं मजबूर यहां जन

पीठ पे लादे भीत हैं

  

 

पीड़ा का उपहास उड़े ना

सो कहते सब ठीक है

किसको किसको बतलाएंगे

सो कहते सब ठीक है

 

 

पीड़ा को विस्तार सभी दें  

आज की ऐसी रीत है

औषधि हल की बात नहीं है

संबंधों में शीत है

 

 

दर्द सुने ना कोई सो अब

दर्द ही बन गये गीत हैं  

गीतों को बहुधा सुनते अब

औषधि भी हैं मीत हैं

 

 

पवन तिवारी

२९/०३/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें