सोमवार, 7 मार्च 2022

व्यक्तित्व

 कई बार आपके नाम से

जुटती है भीड़

कई बार आप के नाम से

नहीं जुटती भीड़

हर किसी के होते हैं

कम या अधिक

अपरिचित शुभचिंतक

या आलोचक

जिनके बारे में

आप कुछ नहीं जानते

परंतु यह आपके जीवन की

सभी सामान्य

कई बार निजी बातें

भी जानते हैं

प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ

प्रायः होता है

यह आप नहीं रचते

इसे रचता है

आपका विचार और

पूर्णता में कहूँ तो

आपका व्यक्तित्व

 

०६/०२/२०२१

पवन तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें