मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

कुछ भी हो जाये अब तो प्यार में गँवारा है

कुछ भी हो जाये  अब तो प्यार में गँवारा है

दिल से क्या चीज बड़ी वो ही हमने हारा है

 

वैसे दुनिया में  बहुत  प्यारे और अच्छे भी

खुद की जो बात चले खुद से कौन प्यारा है

 

तुम मिली भूल गये सारा जहाँ का किस्सा

किसके हिस्से में मिला चाँद या सितारा है

 

फर्क पड़ता ही नहीं तुमको कोई भी चाहे

और सच होता दिखे दिल पे चलता आरा है

 

उसकी आँखों में समंदर है बहुत हो कहते

यूँ    डूबो की  बहे  याद रखना खरा है

 

जिससे हारे थे सभी उसका भी किस्सा सुन लो

सुन के हँसना न ‘पवन’ प्यार का वो मारा है

 

पवन तिवारी

१३/०१/२०२१

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें