मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

कौन कहता है इसे

कौन कहता है इसे गाँव का रहने वाला

कहाँ मिले है ऐसा शहर में कहने वाला

 

गाँव की शहर हो हरदम ही जरूरत रहती

ज्यादती इसकी और कौन है सहने वाला

 

शहर को जल्दी है क़द अपना ऊँचा करने की

मगर अब गाँव भी जल्दी नहीं ढहने वाला

 

शहर की चिकनी-चुपड़ी वो भी समझने है लगा

भोली बातों  में  नहीं गाँव अब बहाने वाला

 

धोती कुर्ते में गँवारू लगें सो ठीक पवन

किसान क्या करेगा आदमी गहने वाला

 

पवन तिवारी

१४/०१/२०२१  

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें