सोमवार, 31 जनवरी 2022

लोग छूटेंगे घर भी छूटेगा

लोग  छूटेंगे   घर  भी   छूटेगा

कहोगे सच तो दिल भी रूठेगा

 

जिसको अपना बता के खुश होगे

एक  दिन  वो  ही  तुम्हें  लूटेगा

 

जिसको तुम ग़ैर कहते आये हो

अपनों से पहले तुमको पूछेगा

 

तुम जो माँ बाप को सताओगे

अपना बेटा ही तुमको बूकेगा

 

ज्यादा सहना भी हानिकारक है

एक दिन खुद  पे  गुस्सा फूटेगा

 

पवन तिवारी

संवाद- ७७१८०८०९७८

११/१२/२०२०

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें