रविवार, 16 जनवरी 2022

कहता तो रूह से ही मिलने को आता है

-------------------------------------------------------------------

वो बेवफ़ा हुई तो आवारा मैं हुआ

मशहूर चलो यूँ  ही दुबारा मैं हुआ

-------------------------------------------------------------------

 

कहता तो रूह से ही मिलने को आता है

और  बदन से  ही  मिल करके जाता है 

 

जब भी मिला है तंज से की आवभगत है

हर बार ही वो थोड़ा सा सुख चैन खाता है

 

थोड़ा सा मिला दर्द तो रोने लगे हैं वो

जितना मिला है दर्द उतना सुर में गाता है

 

फुटपाथ के बच्चों को खिलाता है भीख से

इससे बड़ा क्या आदमी का कोई नाता है

 

पहली नज़र में लग गया तू चीज और है

पहली नज़र कौन कहाँ किसको भाता है

 

पवन तिवेरी

संवाद – ७७१८०८०९७८

२५/०२/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें