शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

तुम परेशान हो तो, सुनो

तुम परेशान हो तो, सुनो

तुम ये जो रोज

बाहर-बाहर घूमते हो

बाहर ये जो

खूब बातें करते हो, फिर भी

परेशान ही रहते हो तो सुनो

एक निःशुल्क

औषधि बताता हूँ

अब तुम बाहर के बदले

खुद के अंदर घूमने का

प्रयास करो और हाँ,

स्वयं के लिए निकालो समय

और खुद करो बातें भरपूर

तुम जरूर ठीक हो जाओगे

 

 

पवन तिवारी

संवाद- ७७१८०८०९७८

०४/१०/२०२०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें