रविवार, 1 अगस्त 2021

तुम मुझे आज रूठ जाने दो

तुम मुझे आज रूठ जाने दो

खुद से ही खुद को तुम मनाने दो

कल वही फिर अकेलापन होगा

खुद को खुद थोड़ा आजमाने दो

 

जो मनाते थे वही रूठ गये

प्यार के हाथ, हाथ छूट गये

क़त्ल करके मेरे भरोसा का

वे हँसे और हम तो टूट गये

 

तुमसे शिकवा शिकायतें कैसी

हूँ मैं पागल कि ये बातें कैसी

इक मुसाफिर से ऐसी हमदर्दी

उसपे रोने की ये बातें कैसी

 

घाव पर लेप बन के आई तुम

गैर था,  मेरे  लिए  गाई  तुम

मैं ऋणी हो गया  सदा के लिए

रोते दिल को जो यूँ हँसाई तुम  

 

पवन तिवारी

संवाद- ७७१८०८०९७८

२०/०८/२०२०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें