बुधवार, 15 अप्रैल 2020

मैं और मेरी लेखनी


हर दिन हर रचना के साथ
दाव पर लगती है मेरी लेखनी !
और मेरे अंतर्मन के
उदात्त ध्वनि की साख,
और मैं, जीत जाता हूँ.
हर रोज गर्व से भर जाता हूँ.
किन्तु, मेरी इस जीत के बदले
हार जाता हूँ बहुत कुछ !
जैसे- बच्चों की खुशियाँ,
पत्नी के श्रृंगार,
एक अदद छत,
और भी बहुत सारी
साधारण इच्छाएँ !
पास आकर उपहासात्मक हँसी
के साथ धीरे - धीरे
दूर चली जाती हैं.
यह सब एक क्षण में
मेरे चरणों के मोटे अंगूठे के
नख पर रख देंगे अपना मस्तक !
केवल उन्हें अपने अंतर्मन की
उदात्त ध्वनि और लेखनी का गर्व
सौंपने का, कर दूँ संकेत भर;
किन्तु, ऐसा होने पर
मैं हो जाऊँगा पराजित !
अपमान के साथ
पराजित होने से अच्छा
वीरता के साथ
संग्राम करते हुए
मृत्यु का वर्ण करना
अधिक सम्मान जनक होता है.
मरना तो कोई नहीं चाहता !
हाँ, किन्तु मृत्यु तो
सम्मान जनक ही होनी चाहिए.
और मैं इस वाक्य में
रखता हूँ पूर्ण निष्ठा !



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें