सोमवार, 20 जनवरी 2020

ये जानूँ मैं पहले से उलझते नहीं हो तुम


ये जानूँ मैं  पहले  से उलझते  नहीं हो तुम
उसपे भी ये अच्छा कि बिफरते नहीं हो तुम

बिन माँगे  मशविरा  दें हर  बात पर टोकें
उस पर भी ये कहें कि समझते नहीं हो तुम

सब कहते कैसे झेलता हूँ इतनी  खामियाँ
है प्यार इसलिए ही  अखरते नहीं हो तुम  

है सामने उपवन  मगर  चुपचाप खड़े हो
कैसे हो आदमी  कि बहकते नहीं हो तुम

इतनी  मुसीबतों  को जो तुम फूँक दिये हो
है प्यार की ताकत जो बिखरते नहीं हो तुम

तुमसे  कोई  टकराता नहीं  यूँ ही बेवजह
ये  जानते हैं  लोग बिसरते  नहीं हो  तुम

आती  हुई  ख़ुशबू  से  अनजान  बने  हो
है कैसा दिल पवन कि मचलते नहीं हो तुम



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें