मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

कुछ और नये खयाल


कोई उपकार नहीं चाहिए
कोई पुरस्कार नहीं चाहिए
मेरे पसीने भर का बस उतना
मुझे उधार नहीं चाहिए

लोगों को बहुत कुछ लगता है लगने दो
कौन क्या कैसे समझता है समझने दो
तुम अपनी धुन में रहो बस इतना समझो
ये दुनिया एक दीपक है इसे जलने दो

ये जलेंगे तो उजाले देंगे
करोगे प्यार तो छाले देंगे
फायदा अधिक जलने वालों से
आगे बढ़ने दो यही मशालें देंगे 

पवन तिवारी
संवाद - ७७१८०८०९७८  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें