सोमवार, 28 अक्टूबर 2019

उसको जवाब


उसको जवाब भी बड़ा  करारा  मिला
अपने गले पे जब अपना आरा मिला

एक लहर ऐसी भी आई कि हुआ यूँ
जो डूब रहा था  उसे किनारा मिला 

वो हार की चौखट पे खड़ा होने वाला था
कि दोस्त आये जीत गया सहारा मिला

जब से हुआ है प्रेम  लोग कहने लगे हैं
अपने नगर को एक नया आवारा मिला


पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – पवनतिवारी@डाटामेल.भारत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें