मंगलवार, 16 जुलाई 2019

प्यार में दिल से बड़े


प्यार में दिल से बड़े लाड से खिलाती है
आती जब अपने पे है तो बड़ा रुलाती है

जब भी  वो मिलती है बोलते शरमाती है
मगर जब होश में आती है सब बताती है

मौत  शातिर है  आती है  हर बार मगर
आगे रखता हूँ ग़ज़ल और उलझ जाती है

उसकी जिद नखरे और गुस्सा उसका एक तरफ
मगर खुश होने पर खुद की हँसी उड़ाती है

हमीं सही हैं जी जुमले के इस जमाने में
वही है एक जो खुद को सजा  सुनाती है

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें