गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

फूल गेंदा की प्यारी


फूल गेंदा की प्यारी सी क्यारी लगो
अपने बचपन  सी मासूम यारी लगो
तुमको देखूँ तो अधरों पर आये ख़ुशी
तुम  बसंती  हवा  सी  दुलारी लगो

फूल  सरसो  के जैसी पियारी लगो
दो चोटी में तुम लडकी न्यारी लगो
तुम जो चलती हो अल्हड सी यूं झूम के
पुष्प की वाटिका से भी प्यारी लगो

ये जो लट उड़ के माथे पे आ जाती है
लहर कर  बाजुओं पर जो छा जाती है
फिर झटकती हो जब तुम अदा से उसे
एक  मदहोशी  हम पर वो ढा जाती है

तुम  कुएं  कि  मुझे ठंडा पानी लगो
सुमन  में  तुम  मुझे रात रानी लगो
सोचता  हूँ  अकेले  में जब भी कभी
मुझको  मीरा सी पावन दीवानी लगो

जब भी  देखूँ  तुम्हें  होता  संतोष है
मेरे  अन्तः का मिट जाता सब रोष है
तुम हो  अनुरक्ति  की  पावन आत्मा
वासनाओं  का  मिट जाता सब दोष है

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
poetpawan50@gmail   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें