शनिवार, 29 दिसंबर 2018

यह नया वर्ष जो आया है


यह नया वर्ष जो आया है
आशाएं लेकर आया है

लाया कितनी इच्छाएँ हैं
कितनी ही योजनाएं हैं

नवजीवन सा संचार नया
सब खुश हैं आया साल नया

गुजरे को सारे भूल गए
कभी नया था वो भी भूल गए

एक बिछड़ा तो एक नया मिला
कुछ गिला मिला कुछ सिला मिला

उसने अनुभव का थाल दिया
यह आशाओं का माल दिया

उसने भी दिया यह भी देगा
यदि देगा तो कुछ भी लेगा

अनुभव देकर वो उम्र लिया
बातों - बातों में साल दिया

ये भी आया तो जाएगा
कुछ खोयेगा कुछ पाएगा

दोनों की अपनी किस्मत है
दोनों की अपनी अस्मत है

कौन मिटेगा कौन बनेगा
कौन गिरेगा कौन उठेगा

ये साल बता ना पाएगा
किस्मत के हिस्से जाएगा

कुछ सीखा था कुछ सीखेंगे
उम्मीद की बगिया सींचेंगे

जो लुटा पिटा खोया पाया
जैसा जो भी रोया गाया

उस वर्ष का भी था अभिनंदन

इस वर्ष का भी है अभिनंदन


जो भी आया उसे जाना है
वह बीत गया इसे जाना है

इक साल दिया इक साल लिया
जीवन को नया सवाल दिया

उस सवाल के उत्तर खातिर
आकर फिर इक  साल दिया

इस नए साल का स्वागत है
प्रति क्षण क्षण यह भी भागत है


जो सिखा गए उनका कृतज्ञ

जो आएंगे  अभिनंदन है

सबसे कुछ - कुछ सीखा पाया
उन सबका शत - शत वंदन है


पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक- poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें