मंगलवार, 22 मई 2018

नैनों से पहले विचारों में आया


नैनों से पहले विचारों में आया
नैनों से पहले जा उर में समाया
आसक्ति का व्याधि कैसे ये व्यापा
लगा ज्वल ये निज से न जाए बुझाया

अनुभव प्रणय से समझ में ये आया
आसक्ति ने जग को कैसे नचाया
तभी तो गृहस्ती बनी श्रेष्ठ्तम है
ऋषियों को भी रति ने भरमाया

अनुराग तुम ही विशेष,विशेषण
जीवन के तुम ही हो सबसे प्रमुख गण
तुम बिन बिरस सत्यतः है ये जीवन
तुम हो प्रहर्षित लगे पुनि तो प्रतिक्षण


पवन तिवारी

सम्पर्क ७७१८०८०९७८
poetpawan50@gmail

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें