सोमवार, 10 अप्रैल 2017

कृपा करो हनुमान













हर दुखिया के हो तुम अपने  

करते कष्ट निदान
अंजनि नन्दन दुःख के भंजन
सबसे प्रिय तुम्हें राम ..... कृपा करो हनुमान

अजर अमर हे मारुति नन्दन
करते हैं सब तुम्हरे वंदन
सब मंगल कर देने वाले
दुर्गम काज बनाने वाले ..... कृपा करो हनुमान

प्रभु जी खड़ा मैं तुम्हरे द्वारे
बिगड़े काज बनाओ सारे
हम हैं प्रभु जी तुम्हरे सहारे
कृपा करो हे ईष्ट हमारे ..... कृपा करो हनुमान

दीनदयाल दया के नायक
प्रेम करें तुमको रघुनायक
सुर नर मुनि सबके हित नायक
कृपा करो हम हों कुछ लायक ..... कृपा करो हनुमान


सम्पर्क - 7718080978

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें